सिलीगुड़ी, 15 दिसंबर (नि.सं.)। तृणमूल कांग्रेस ने सिलीगुड़ी नगर निगम के 18 नंबर वार्ड में बंगध्वनि यात्रा का आयोजन किया है।इस अवसर पर दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार,एसजेडीए के वाइस चेरयमैन नांटू पाल, निखिल सहानी समेत तृणमूल कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आज बंगध्वनि यात्रा के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं के बारे में आम जनता को अवगत करवाया गया।