नक्सलबाड़ी,13 अक्टूबर (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के बेलगाछी चाय बागान में बोनस की मांग की मांग में चाय श्रमिकों ने काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया है।बताया गया है कि आज नक्सलबाड़ी के बेलगाछीचाय बागान में चाय श्रमिकों ने 18 प्रतिशत बोनस की जगह 19 प्रतिशत बोनस की मांग में विरोध प्रदर्शन किया है। श्रमिकों का आरोप है कि पूरे साल तूफानी बारिश में काम करने के बाद मालिक बोनस समय को लेकर टाल-मटोल कर रहे हैं।
कुछ दिन पहले कोलकाता में सीसीपीए की बैठक में 19 प्रतिशत बोनस पर सहमति बनी थी, लेकिन मालिक पक्ष 19 प्रतिशत बोनस नहीं देना चाहते। चाय श्रमिकों ने कहा कि बोनस की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रहेगा। बागान के मैनेजर अजीत प्रसाद ने कहा कि 18% बोनस कोलकाता की बैठक में नहीं बल्कि जलपाईगुड़ी की बैठक में तय हुआ था। हालांकि, इसका भुगतान आज से होना था, लेकिन चाय श्रमिक इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर आज काम बंद है। हालांकि मैनेजर ने इस मामले पर श्रमिकों से चर्चा करने का आश्वासन दिया है।