सिलीगुड़ी, 5 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत विधाननगर के निवासी अशरफ अली ने पंजाब में आयोजित19वीं जूनियर फेडरेशन मीट में स्वर्ण पदक जीता। आज जैसे ही अशरफ अली अपने शहर पहुंचे तो सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद की ओर से उन्हें संबर्द्धना दी गयी।
अशरफ अली के कोच विवेकानंद घोष ने कहा कि इस अचीवमेंट को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। हम जानते हैं कि इस कोरोना स्थिति में यह स्वर्ण पदक कैसे आया। मैं एक कोच के रूप में बहुत खुश और गौरवान्वित हूं।