मालदा, 4 जनवरी (नि.सं.)। मालदा क्राइम मॉनिटरिंग सेल के अधिकारियों ने सर्प विष के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान कालियाचक थाना अंतर्गत शाहबाजपुर ग्राम पंचायत के बामनटोला निवासी रफिक अली (49), आशिक मंडल (20) और आकंदबाड़िया निवासी मासूद शेख (20) के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार रात मालदा शहर के झालझलिया इलाके में स्थित एक निजी होटल से पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 1 किलो सर्प विष बरामद किया गया है।
शनिवार दोपहर एक पत्रकार सम्मेलन कर मालदा पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने एक पत्रकार सम्मेलन कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सर्प विष एक जार में बंद कर रखा गया था। बरामद सर्पविष की कीमत एक करोड़ रूपये हैं। वन्यप्राणी संरक्षण कानून एवं अवैध गतिविधियों के लिये आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आज आरोपियों को मालदा अदालत में पेश किया गया।