मालदा, 31 जुलाई (नि.सं.)। सीआईडी और बामनगोला पुलिस ने एक करोड़ रूपये के सर्प विष के साथ अतर्राष्ट्रीय तस्करी गिरोहों के साथ जुड़े दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम मोहम्मद कलाम उर्फ आलम मिया (32) व मसफीक आलम (29) हैं। ये दोनों दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर थाना अंतर्गत चांदडारा इलाके के निवासी है।
बताया गया है कि गुरूवार दोपहर को बामनगोला थाने के पाकुयाहाट पेट्रोल पंप इलाके में पुलिस व सीआईडी के अधिकारियों ने संयुक्त अभियान चलाया और उक्त दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से बुलेट प्रूफ जार से 600 ग्राम सर्पविष बरामद किया गया। बाजार में जब्त सर्पविष की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गंगारामपुर से दो व्यक्ति सर्पविष की तस्करी करने के लिए मालदा आ रहे थे।लेकिन इससे पहले ही गुप्त सूत्रों के आधार पर बामनगोला पुलिस व सीआईडी के अधिकारियों ने बामनगोला थाने के पाकुयाहाट पेट्रोल पंप इलाके में संयुक्त अभियान चलाया और एक वाहन को रोका। इसके बाद वाहन में तलाशी के दौरान एक सीसे के जार से 600 ग्राम सर्पविष बरामद किया गया।