1 जून से कावाखाली स्थित अग्रवाला भवन में चालू होगा सेफ होम,आज हुआ उद्घाटन

सिलीगुड़ी, 30 मई (नि.सं.)। कावाखाली में अमित अग्रवाला भवन को सेफ होम में तब्दील कर दिया है। आज सेफ हाउस का उद्घाटन नगर निगम के प्रशासक गौतम देव ने किया।


लायंस क्लाब ऑफ सिलीगुड़ी डिस्ट्रिक्ट 322 एफ, अमित अग्रवाल फाउंडेशन, कोविड केयर नेटवर्क, सूर्यनगर समाज कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वावधान में अमित अग्रवाला भवन को सेफ हाउस में तब्दील किया गया। बताया गया है कि 30 बेड वाले इस सेफ होम को 1 जून से चालू किया जा रहा है। यहां ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की व्यवस्था है। दवा और भोजन सहित एम्बुलेंस सेवाएं भी निःशुल्क प्रदान की जाएंगी।

इस दौरान दार्जिलिंग के जिलाशासक एस पन्नमबलम,नगर निगम के प्रशासक गौतम देव, उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डीन संदीप सेनगुप्त, डाॅक्टर अनिर्वान राय, डाॅक्टर कल्याण खान समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।


डाॅक्टर संदीप सेनगुप्त ने कहा कि कोरोना मरीजों को अक्सर सांस लेने में तकलीफ होती है, ऐसे में ऑक्सीजन व्यवस्था होने से उन्हें फायदेमंद होगा। गौतम देव ने कहा कि फिलहाल यहां 30 बेड की व्यवस्था है, जरूरत पड़ी तो बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *