सिलीगुड़ी, 27 मई (नि.सं.)। 1 जून से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को मिड-डे मील की सामग्रियां दी जायेगी। बुधवार को एक पत्रकार सम्मेलन कर सिलीगुड़ी प्राइमरी काउंसिल के चेयरमैन डॉ सुप्रकाश राय ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शहर के सभी सरकारी स्कूलों में 1 जून से 5 जून तक मिड-डे मील वितरित किया जायेगा। मिड-डे मील में 2 किलो चावल और 2 किलो आलू सभी छात्र – छात्राओं को दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि कई स्कूलों में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। लेकिन इससे मिड-डे मील वितरित करने में कोई असुविधा नहीं होगी। सभी सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील वितरित किये जायेंगे।
इसके अलावा प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन क्लास शुरू करने के संबंध में उन्होंने कहा कि कई प्राइमरी स्कूलों में पहले से ही ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि कोविड -19 के दौरान सभी स्कूल कार्य कैसे करेंगे इसके लिए राज्य स्तर पर एक कमिटी का गठन किया गया है। उक्त कमिटी द्वारा फैसला लेने के बाद ही सिलीगुड़ी में सभी परियोजना की जायेगी।