सिलीगुड़ी, 22 अगस्त (नि.सं.)। तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 16 अगस्त को ‘खेला दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इसी के तहत आज एक नंबर युवा तृणमूल कांग्रेस टाउन कमेटी की पहल पर और मुक्त मंच किंस क्लब की सहयोगिता से दो नंबर वार्ड में ‘डे – नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट’ का आयोजन किया गया।
आज इस टूर्नामेंट का उद्घाटन सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन गौतम देव ने किया। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 50 हजार और रनर अप टीम को 30 हजार रुपये दिए जाएंगे।