सिलीगुड़ी, 24 जनवरी (नि.सं.)। हॉकर्स पर लगातार अत्याचार और उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए शनिवार को ऑल बंगाल तृणमूल रेलवेज़ हॉकर्स यूनियन की एनजेपी शाखा ने एक बार फिर विरोध-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन एनजेपी आरपीएफ कार्यालय के सामने किया गया।
यूनियन का कहना है कि कई हॉकर्स पिछले 40 से 50 वर्षों से रेलवे परिसर में हॉकिंग कर अपनी आजीविका चला रहे है। आरोप है कि रेलवे प्रशासन और आरपीएफ लगातार हॉकर्स को पकड़कर उन पर मामले दर्ज कर रहे है तथा 1200 से 1500 रुपये तक का जुर्माना वसूला जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर कई बार रेलवे प्रशासन से गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है। इसी कारण शनिवार को एनजेपी में विरोध प्रदर्शन किया गया।
ऑल बंगाल तृणमूल रेलवेज़ हॉकर्स यूनियन, एनजेपी शाखा के अध्यक्ष सुजय सरकार ने आरोप लगाया कि भाजपा के दबाव में रेलवे प्रशासन हॉकर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा, इस तरह मेहनत-मजदूरी करके जीवन चलाने वाले लोगों की रोज़ी-रोटी छीनी नहीं जा सकती है। हम इस अन्याय के खिलाफ डटकर खड़े रहेंगे।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में हॉकर्स के साथ हो रही इस तरह की परेशानियां बंद नहीं हुईं, तो यूनियन बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।
