सिलीगुड़ी, 31 जुलाई (नि.सं.)। 200 रुपये के लिए प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी करने गए एक टोटो चालक को एसओजी और प्रधान नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम रोहित यादव है। वह सिलीगुड़ी के 46 नंबर वार्ड अंतर्गत पोकाईजोत इलाके का निवासी है।
जानकारी मिली है कि टोटो चालक रोहित यादव अक्सर पैसे के लिए छोटी-बड़ी मादक पदार्थों की तस्कर कर चुका है। लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लगा था। हालांकि,रविवार देर रात को रोहित यादव भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरफ लेकर तस्करी करने के लिए चंपासारी मोड़ संलग्न इलाके में पहुंचा था। वह ग्राहक की तलाश में था, लेकिन एसओजी को इसकी भनक लगते ही प्रधान नगर थाना के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया और रोहित यादव को संदेह के आधार पर पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक बैंग के अंदर से उक्त प्रतिबंधित कफ सिरफ बरामद की गई।
जिसका कोई कागजात वह पुलिस को नहीं दिखा पाया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने कहा कि इस प्रतिबंधित कफ सिरफ की तस्करी करने लिए उसे 200 रूपये मिले थे। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।