सिलीगुड़ी,4 मार्च(नि.सं.)। जाको राखे साइयां मार सके ना कोय…। यह लाइन सिलीगुड़ी के निवासी विश्वजीत घोष नामक एक व्यक्ति पर सटीक बैठती है। दरअसल विश्वजीत घोष सेवक अंतर्गत कालीझोड़ा के पास अंधेरी झोड़ा में शौच करने के लिए उतरता था। लेकिन तभी अचानक वो करीब 200 फीट नीचे खाई में गिर गया। इधर, सेवक चौकी की पुलिस व्यक्ति के लिए देवदूत साबित हुई। यदि, पुलिस के पहुंचने में थोड़ी भी देरी हो जाती तो श्याद सिलीगुड़ी के एनजेपी इलाके में शोक का माहौल छा जाता। पुलिस ने सही समय पर पहुंच कर खाई में गिरे व्यक्ति को बरामद कर अस्पताल पहुंचाया। जिससे व्यक्ति की जान बच गई।
जानकारी मिली है कि एनजेपी के रहने वाले विश्वजीत घोष अपने दोस्तों के साथ रविवार शाम को कालिंगपोग में एक विवाह कार्यक्रम से वापस सिलीगुड़ी आ रहा था। इस दौरान बीच रास्ते में सेवक अंतर्गत कालीझोड़ा के पास अंधेरी झोड़ा में वह शौच करने के लिए उतरा। तभी वो अचानक करीब 200 फीट नीचे खाई में गिर गया। जिसके बाद सेवक चौकी की पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
घटना की खबर मिलते ही सेवक चौकी के ओसी और उनकी टीम मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए करीब 3 घंटे की कड़ी मश्कत के बाद खाई में गिरे गंभीर रूप से घायल विश्वजीत घोष को बरामद कर सिलीगुड़ी के निजी अस्पताल में भेजा, जहां उसका इलाज फिलहाल चल रहा है।