सिलीगुड़ी,6 जनवरी (नि.सं.)। भारतीय जनता पार्टी की अनुसूचित जाति मोर्चा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला की ओर से मंगलवार को आठारोखाई मंडल अंतर्गत शीशाबाड़ी में एक जनसभा का आयोजन किया गया है।
इस जनसभा में 200 परिवार भाजपा में शामिल हुए।इस दौरान सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, जिला महासचिव आनंदमय बर्मन, मनोरंजन मंडल, जिला एससी मोर्चा के अध्यक्ष राजेन बर्मन, मंडल के अध्यक्ष सुभाष घोष और जिला और राज्य के नेता उपस्थित थे।