सिलीगुड़ी, 30 जुलाई (नि.सं.)। लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने पहाड़ के लोगों से कई वादे किए थे। भाजपा ने पहाड़ का स्थायी समाधान और 11 जनजातियों को स्वीकृति देने के साथ ही पहाड़ की जनताओं के अन्य मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था। लेकिन,अब तक भाजपा की तरफ से इन वादों को पूरा करने के लिये कोई कदम नहीं उठाया गया है। लेकिन अब इसका स्थायी समाधान करने का समय आ चुका है। आज दिल्ली से वापस बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पत्रकारों के बातचीत के दौरान जीएनएलएफ अध्यक्ष मन घीसिंग ने यह बात कही है।
गौरतलब है कि गोरखालैंड की मांग के साथ ही अन्य विभिन्न मुद्दों को लेकर जीएनएलएफ अध्यक्ष मन घीसिंग और महासचिव महेंद्र छेत्री ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल के साथ एक बैठक की। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ अन्य केंद्रीय प्रतिनिधी मंडल के नेतागण उपस्थित थे। आज बागडोगरा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मन घीसिंग ने कहा कि पहाड़ के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर दिल्ली में भाजपा के साथ बैठक की गयी, जो सफल रहा। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि भाजपा जल्द ही पहाड़ का स्थायी समाधान के साथ ही पहाड़वासियों की अन्य जो मांगे है उसे अगली चुनाव से पहले पूरा करेगी।
भाजपा ने जिस तरह से धरा 370, अयोध्या राम मंदिर निर्माण सहित जनताओं की अन्य मांगों को लेकर जो वादे किए थे, उसे एक-एक कर पूरा कर रही है। जिसे देखते हुए उन्हें कहा कि पहाड़ को लेकर भाजपा ने जो वादे किए थे, उसे भी पूरा करने का अब समय आ गया है। इसके साथ ही 2021 की विधानसभा चुनाव से पहले पहाड़ का रंग बदलने का संकेत उन्होंने दिया है।
इस दौरान जीएनएलएफ नेता महेन्द्र छेत्री ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में पहाड़ के स्थायी समाधान का वादा किया था। लेकिन अब तक कोई पहल शुरू नहीं हुई है। इस सिलसिले में केन्द्रीय मंत्रीमंडल के साथ बैठक की गयी है। बैठक में पहाड़ के स्थायी समाधान सहित अन्य मांगों को विधानसभा चुनाव से पहले पूरा करने को कहा गया है।