खोरीबाड़ी, 13 अगस्त (नि.सं.)। एसएसबी की 41वीं बटालियन के पानीटंकी ए कंपनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर आमबाड़ी पेपर मिल के समीप ब्राउन शुगर के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम गोपाल सरकार तथा प्रेम कुमार लोहार बताया गया है।
एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आमबाड़ी पेपर मिल के पास चेकिंग अभियान के दौरान दो संदिग्ध की तलाशी ली गयी। इस दौरान दोनों के पास से 205 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया।
इसके बाद एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाही के पश्चात जब्त ब्राउन शुगर तथा गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को घोषपुकुर थाने को सौंप दिया गया।
VERY GOOD JOB ,RELATED POST
https://www.rojkhabarduniya.com/2021/08/41.html