सिलीगुड़ी,16 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की पुलिस ने शहर में चल रहे बच्चा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।खालपाड़ा ऑउट पोस्ट चौकी की पुलिस ने बीते रात 9 दिन के बच्चे को रूपये के लालच में बिक्री करने वाले पिता को गिरफ्तार कर ली है।गिरफ्तार आरोपी पिता का नाम संतोष मंडल है।
उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 4 नंबर वार्ड महाराज कॉलोनी में रहने वाले संतोष मंडल की गर्भवती पत्नी अनिता मंडल ने गत 4 दिसंबर को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था।इसके बाद संतोष मंडल ने रूपये के लालच में 12 दिसंबर को संतोष और उसकी पत्नी अपने 9 दिन के बच्चे को 20 हजार रूपये में दो अनजान व्यक्ति के हाथ बिक्री कर दिये।
खालपाड़ा ऑउट पोस्ट चौकी में 12 दिसंबर की शाम को ही अनिता की रिश्तेदार पूजा कामती बच्चे की बिक्री का आरोप लगाकर थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी थी। शिकायत के आधार पुलिस घटना की जांच में जुटी और बच्चा खरीद बिक्री गिरोह में शामिल हरीश कुमार भुझानी को खालपाड़ा से गिरफ्तार किया।इसके बाद उससे पूछताछ करने के बाद इस गिरोह में शामिल राम किशन चौधरी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।हालांकि, घटना के बाद से नवजात को बिक्री करने वाला पिता संतोष मंडल फरार था।
हरीश और राम किशन को खालपाड़ा आउटपोस्ट चौकी की पुलिस ने 14 दिसंबर को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया और इस मामले की छानबीन और गिरोह के मुख्य अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने अदालत से दोनों आरोपी की रिमांड की मांग की,जहां अदालत ने इन दोनों आरोपियों को आगामी 5 दिनों तक पुलिस रिमांड पर रखने का निर्देश दिया था।
रिमांड पर लेेने के बाद हरीश और राम किशन से पूछताछ कर पुलिस ने नवजात बच्चे की बिक्री कांड में फरार पिता को बीते रात गुप्त तरीके से गिरफ्तार किया।खालपाड़ा ऑउट पोस्ट चौकी की पुलिस ने आज आरोपी पिता को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।