21 जुलाई को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यकर्ता-समर्थक कोलकाता रवाना 

सिलीगुड़ी,19 जुलाई  (नि.सं.)। 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मतला में तृणमूल कांग्रेस का ‘शहीद दिवस’ समारोह आयोजित होने जा रहा है। उसमें सम्मिलित होने के लिए सिलीगुड़ी व आसपास के इलाकों से हजारों की संख्या में तृणमूल कांग्रेस के नेता व समर्थक कोलकाता रवाना हुए। बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से हल्दीबाड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पापिया घोष, महिला, युवा कार्यकर्ता-समर्थक और पार्टी के नेता कोलकाता के लिए रवाना हुए।  दूसरी तरफ, 21 जुलाई को कार्यक्रम में जाने वाले कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए सिलीगुड़ी टाउन ब्लॉक-3 आईएनटीटीयूसी एनजेपी शाखा द्वारा सहायता केंद्र और टिफिन की व्यवस्था की गई थी। जिसका दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पापिया घोष ने उद्घाटन किया।इस दिन कई कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने लाइन में खड़े होकर टिफिन संग्रह कर कोलकाता के धर्मतला के लिए रवाना हुए। इसके अलावा, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव भी स्थिति की जायजा लेने के लिए न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom 760 girişJojobetjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMarsbahis YeniMeritking Girişpusulabet girişholiganbet