21 जुलाई वर्चुली मंच से ममता बनर्जी ने किया कहा !

बांग्ला ही नहीं इस बार तृणमूल कांग्रेस ने 21 जुलाई को पूरे देश में मनाया है। आज वर्चुली बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी क्या वार्ता देगी इस पर पुरे देश की नजर थी।


ममता बनर्जी ने आज अपने भाषण में कहा,

देश में लोकतंत्र खतरे में है


हमारा फोन टैप किया जा रहा है

सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध है कि आप घटना की जांच करें

जजों का भी फोन भी टैप हो रहा है

देश में खुफिया विभाग के जरिये आम लोगों की जानकारियों इकट्ठा किये जा रहे है

 

हमें एक होना है, हमें अपने देश को बचाना है, हमें हर राज्य को बचाना है

 

कोरोना मृतकों को श्रद्धांजलि नहीं देकर शव को गंगा में प्रवाहित कर दिए जा रहे है

जब तक भाजपा को सत्ता से हटाया नहीं जाता है तब तक हर राज्यों में खेला होगा

16 अगस्त खेला दिवस के रूप में मनाया जायजा

भाजपा हाई लोडेड वायरस पार्टी है

लोकतंत्र को न्यायपालिका और देश की जनता ही बचा सकती है

तीसरी लहर से निपटने के लिए केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom 760 girişjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMeritking Girişpusulabet girişholiganbetBets10holiganbet girişmarsbahis giriş