सिलीगुड़ी, 23 जून (नि.सं.)। '21 जुलाई धर्मतला चलो' इस संदेश को लेकर डाबग्राम-फूलबाड़ी तृणमूल कांग्रेस ने दीवार लेखन शुरू कर दिया है। आज डाबग्राम-फूलबाड़ी तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सागर महंत व पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने डाबग्राम 2 कानकाटा मोड़ संलग्न एक दीवार में दीवार लेखन किया। जहां अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के आह्वान पर 21 जुलाई धर्मतला चलो का संदेश दिया गया।
इस संबंध में सागर महंत ने कहा कि मैंने डाबग्राम 2 से यात्रा शुरू किया। हमारा कई अन्य कार्यक्रम भी हैं। तैयारी के पहले दिन मैंने दीवार लेखन शुरू कर दिया।