सिलीगुड़ी , 23 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की एसओजी की खबर पर भक्तिनगर थाना की पुलिस ने अभियान चलाकर 21 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम मोहम्मद इंद्राज अली व राहुल शेख है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को दोनों तस्कर गांजा की डिलीवरी के लिए इंदिरा गांधी मैदान में पहुंचे थे।इसकी जानकारी मितले ही पुलिस ने अभियान चलाया और 21 किलो गांजे के साथ उक्त दोनों लोगों को गिरफ्तार किया।
गुरुवार दोनों तस्करों को एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस” से नो टू ड्रग्स ” अभियान के तहत मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इसी का नतीजा है कि लगातार इस मामले गिरफ्तारी और मादक पदार्थ जब्त हो रही है।