सिलीगुड़ी, 27 दिसंबर (नि.सं.)। दो साल बाद एक बार फिर वार्ड उत्सव को लेकर शहरवासियो में उत्साह देखने को मिल रहा है। सिलीगुड़ी के 21 नंबर वार्ड कमिटी के तत्वावधान में व सिलीगुड़ी नगर निगम के सहयोग से 27 दिसंबर से 4 जनवरी तक "पूबार्शा वार्ड उत्सव" का आयोजन किया गया है।
आज सुबह बच्चों को लेकर एक शोभायात्रा के माध्यम से उक्त उत्सव का शुभारंभ हुआ। इस उत्सव का शुभारंभ नगर चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती ने किया। इस मौके पर 37 नंबर वार्ड के पार्षद आलोक भक्त भी मौजूद थे। बताया गया है कि इस उत्सव में 21 नंबर वार्ड के विभिन्न जगहों पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
इस संबंध में पार्षद कुंतल राय ने कहा कि कोरोना की वजह से पिछले दो साल से उत्सव का आयोजन करना संभव नहीं हो पाया। ऐसे में इस साल सभी में वार्ड उत्सव को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। वार्ड उत्सव के समापन समारोह के दिन प्रख्यात संगीतकार व विधायक अदिति मुंशी गीत प्रस्तुत करेंगी।