सिलीगुड़ी, 23 जनवरी (नि.सं.)।सिलीगुड़ी नगर निगम की पहल पर आज 21 नंबर वार्ड के माणिक बंद्योपाध्याय सरनी में रवींद्रनाथ टैगोर की मूर्ति का अनावरण किया गया।बताया गया है कि यह मूर्ति लगभग 6 लाख रुपये की लागत से बनाई गई है।
आज प्रशासक अशोक भट्टाचार्य ने मूर्ति का अनावरण किया।इस अवसर पर रामभजन महतो, नरुल इस्लाम, शंकर घोष और 21 नंबर वार्ड की को-ऑर्डिनेटर स्वप्ना दत्त मौजूद थी।