सिलीगुड़ी, 3 अप्रैल(नि.सं.)। लोकसभा चुनाव से पहले सिलीगुड़ी में भारी मात्रा में खुखरी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम नूर बहादुर कामी (53) है। वह कालिम्पोंग का निवासी है।
बताया गया है कि सिलीगुड़ी के पानीटंकी मोड़ पर नाका चेकिंग के दौरान पानीटंकी चौकी की पुलिस ने सिलीगुड़ी-कालिम्पोंग जा रही एक बस से 21 पीस खुखरी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। दरअसल, नाका चेकिंग के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति की बातों में असंगति पाई गई। जिसके बाद उक्त व्यक्ति के पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई। जिससे 21 पीस खुखरी बरामद हुई। बरामद खुखरी का बाजार मूल्य 16 हजार रुपया है। व्यक्ति खुखरी को कालिम्पोंग ले जा रहा था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आख़िर लोकसभा चुनाव से पहले भारी संख्या में खुखरी कालिम्पोंग क्यों ले जाई जा रही थी। पुलिस ने इस बात की भी जांच की है कि क्या इसके पीछे राजनीतिक कनेक्शन है। गिरफ्तार व्यक्ति को बुधवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
लोकसभा चुनाव से पहले सिलीगुड़ी में 21 पीस खुखरी बरामद, एक गिरफ्तार
03
Apr
Apr