प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर जारी संकट के बिच रविवार को देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों को कोरोना से बचने के उपाए बताए। उन्होंने 60-65 से अधिक वर्ष के बुजुर्ग लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की। इस दौरान उन्होंने 22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लागाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू को सफल बनाकर राष्ट्रहित में अपना योगदान दे। देशवासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इसी दिन ठीक 5 बजे सभी को अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर 5 मिनट तक ऐसे लोगों का आभार व्यक्त करे जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है। उन्होंने देशवासियों से अनुरोध किया कि वे अपने नियमित जांच के लिए अस्पताल जाने से बचे ताकि स्वास्थ्यकर्मियों पर दबाब कम हो।
आने वाले दिनों में यदि कोई दफ्तर न आएं तो उनका वेतन न काटने साथ ही देशवासियों से सामन संग्रह न करने की बात उन्होंने कही। उन्होंने कोरोना वायरस से उत्पन्न हो रही आर्थिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, वित्त मंत्री के नेतृत्व में सरकार ने एक कोविड-19-इकोनॉमिक रिस्पॉन्स टास्क फोर्स गठन का एलान किया। इसी के साथ आशंकाओं एवं अफवाहों से बचने की भी अपील की।