सिलीगुड़ी, 5 दिसंबर (नि.सं.)। 23 दिसंबर से उत्तरबंग पौष मेला शुरू होने जा रहा है। उत्तरबंग पौष मेला इस साल अपना 14वां साल पूरा करने जा रहा है। आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में उत्तरबंग पौष मेला कमिटी के सदस्यों ने एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है।
हर साल की तरहर इस साल भी सिलीगुड़ी के सूर्यसेन पार्क संलग्न महानंदा नदी के पास उक्त मेले का आयोजन किया जायेगा। इसमें तरह-तरह के व्यंजन होंगे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। मेला 23 दिसंबर से शुरू होगा जो 2 जनवरी तक चलेगा।