सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)। भारत दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन आगामी 23 फरवरी से पश्चिम बंगाल के अगरतला से शुरू होने वाली है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) रेल मंत्रालय के अधीन पीएसयू की तरफ से विशेष भारत दर्शन यात्रा पैकेज के तहत ‘श्री रामपथ’ यात्रा का आयोजन किया गया है। यात्रा के क्रम में वाराणसी-अयोध्या-प्रयागराज (इलाहाबाद) जैसे तीर्थ स्थल दर्शन कराया जाएगा।
धर्मनगर-न्यू करीमगंज-बदरपुर-गुवाहाटी-न्यू बोंगाईगांव-न्यू कूचबिहार-न्यू जलपाईगुड़ी-कटिहार में यात्रियों के चढ़ने और उतने की सुविधा दी जाएगी। 9 दिन और 8 रातों की पैकेज के लिए कुल किराया 8,505 रुपये प्रति व्यक्ति है।
आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी अनुज दत्त ने कहा कि ऐसे लोग जिन्हें घुमने का अवसर नहीं मिलता उनके लिए यह व्यवस्था की गयी है। बताया गया है कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग के अलावा ई-टिकट की भी व्यवस्था की गयी है।