सिलीगुड़ी, 29 मई (नि.सं.)। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर चोरी हुई बाइक बरामद कर लिया। पुलिस ने घटना के सिलसिले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम आकाश सरकार (23) है।
बताया गया है कि 27 मई को सिलीगुड़ी के अशोकनगर इलाके से एक बाइक चोरी हुई थी। इसके बाद बाइक मालिक अर्घ्य चक्रवर्ती ने एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी थी।
शिकायत के आधार पर एएसआई खगेन बर्मन के नेतृत्व में एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस की एक टीम घटना की जांच में जुटी और सुकांतपल्ली काली मंदिर के पास से उक्त चोरी की बाइक बरामद की। साथ ही पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में आकाश सरकार को गिरफ्तार किया।