सिलीगुड़ी, 21 अप्रैल (नि.सं.)। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्रसूति विभाग से चोरी हुए नवजात बच्चा 24 घंटा बीत जाने के बाद भी बरामद नहीं हो पाया है। जिस कारण नवजात के परिवार वालों के साथ भाजपा इस घटना को लेकर लगातार आंदोलन कर रही है। एक बार फिर आज भाजपा ने नवजात बच्चों के परिजनों के साथ सुपर के कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस की सुरक्षा घेरे में सुपर संजय मल्लिक ने चोरी हुए नवजात के परिवार वालों से बात करने का कोशिश किया। इस दौरान परिवार वालों ने सुपर से सवाल किया कि 24 घंटा बीत चुका है, उसे और कितना इंतजार करना पड़ेगा।
सुपर संजय मल्लिक ने काह कि इस घटना के बाद सुरक्षा कर्मी संस्था को शोकॉज किया गया है। इस मामले की जांच के लिए जो विशेष कमेटी बनाई गई है वह अगले 48 घंटे में अपनी रिपोर्ट देगी।
वहीं, उन्होंने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से बच्चा चोरी करने वाली महिला की पहचान कर ली है और अब उसकी तलाश कर रही है।
महिला की तलाश में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस जलपाईगुड़ी तक पहुंच गई, लेकिन महिला नहीं मिली है। जल्द ही महिला को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
