सिलीगुड़ी, 9 जुलाई (नि.सं.)।गुप्त सूचना के आधार पर मेट्रोपॉलिटन पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एवं सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत भक्ति नगर थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने गांधीनगर इलाके में संयुक्त अभियान चलाकर 24 किलो गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों का नाम दीपक मंडल (28)एवं अनूप प्रसाद उर्फ गुड्डू ( 26) है। दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।