सिलीगुड़ी, 23 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 24 नंबर वार्ड में नेताजी की जयंती मनाई गई। इस दौरान दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट, सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष, विधायक शिखा चटर्जी सहित अन्य लोग मौजूद थे। सांसद ने झंडा फहराकर और नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सांसद ने कहा कि भारत के आजाद होने के बाद भी नेताजी को वह सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे। हालांकि, अभी तक 26 जनवरी का कार्यक्रम 24 जनवरी से शुरू होता था, लेकिन इस साल प्रधानमंत्री ने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती से इसकी शुरुआत की है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली में नेताजी की मूर्ती पहले ही लगाई जा चुकी है।