सिलीगुड़ी, 29 अगस्त (नि.सं.)। 24 नंबर वार्ड में कोविड एंटीजन रैपिड टेस्ट शुरू हुआ है। आज सुबह से टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हुई है। वहीं, यह कोविड एंटीजन रैपिड टेस्ट कई वार्डों और बाजारों में करने का फैसला लिया गया है।
आज यहां कई वार्ड के निवासियों ने टेस्ट करवाया। टेस्ट के कुछ समय बाद ही रिपोर्ट दे दी जा रही है। इस दौरान वार्ड पार्षद शंकर घोष और नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन अशोक भट्टाचार्य उपस्थित थे।
शंकर घोष ने कहा कि कोरोना के बिना लक्षणों वाले रोगियों की पहचान के लिए इस तरह की पहल की गई। उन लोगों से संक्रमण फैलने की संभावना है।