सिलीगुड़ी, 24 मार्च (नि.सं.)। गुरुवार को सिलीगुड़ी के 24 नंबर वार्ड में वार्ड ऑफिस को लेकर तनाव का माहौल देखा गया था। इस घटना के बाद गुरुवार रात को दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की सभानेत्री पापिया घोष ने घटनास्थल का जायजा लेने पहुंची।
इस दौरान उन्होंने तृणमूल नेताओं के साथ पूरे इलाके का दौरा किया। ज्ञात हो कि सिलीगुड़ी के 24 नंबर वार्ड अंतर्गत फुलेश्वरी में कांग्रेस का एक कार्यालय है। वहां वार्ड पार्षद प्रतुल चक्रवर्ती ने कांग्रेस से बातचीत कर कांग्रेस कार्यालय में वार्ड कार्यालय बनाने की बात कही थी। इसी के अनुसार उनके बीच समझौता हुआ था। आरोप है कि गुरूवार सुबह जब प्रतुल चक्रवर्ती उस कार्यालय में गए तो भाजपा नेता वहां आ गए।
भाजपा नेता आने के बाद नगर गिनम के चेयरमैन तथा वार्ड पार्षद प्रतुल चक्रवर्ती को कथित रूप से परेशान किया गया और धक्का दिया गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। वहीं, कुछ देर बाद डिप्टी मेयर रंजन सरकार भी वहां पहुंचे थे। बाद में मेयर गौतम देव भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। जिसके बाद मेयर की मौजूदगी में सभी ने ताला खुल कर कार्यालय में प्रवेश किया था। घटना के बाद पापिया घोष भी रात में इलाके गई थी। उन्होंने नेताओं से पूरा मामला सुना।
इस संबंध में पापिया घोष ने कहा कि हम इस घटना की कड़ी निंदा करते है। हम आने वाले दिनों में इसका विरोध करेंगे। हमारी टीम और हम सभी प्रतुल चक्रवर्ती के साथ खड़े हैं।