सिलीगुड़ी, 04 अगस्त (नि.सं.)। बैकुंठपुर वन विभाग के शारुगाड़ा रेंज के वन कर्मियों ने बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सात लोगों में एक कस्टम अधिकारी और एक जीएसटी अधिकारी भी शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर वन विभाग के शारुगाड़ा रेंज के वन कर्मियों को पता चला कि शहर के एक गोदाम में भारी मात्रा में चोरी की सागौन की लकड़ी छिपा कर रखी गई है। उसके बाद वन विभाग ने जांच शुरू की। इसके बाद मंगलवार की रात को कोलकाता तस्करी के उद्देश्य से लकड़ी को एक लॉरी में लादकर एक चार पहिया कार की निगरानी में ले जाने के क्रम में वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया।
वन विभाग के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सात लोगों में से एक कस्टम सुपरिटेंडेंट अभिमन्यु मांझी और एक अन्य जीएसटी अधिकारी देबाशीष धर है। हालाकिं जीएसटी अधिकारी देबाशीष धर पर कई संगीन आरोप लगने के बाद विभाग ने उसे निलंबित कर रखा था। बरामद लकड़ी का बाजार मूल्य करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है। वन विभाग के एडीएफओ जयंत मंडल ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है कि जिसे सुरक्षा के लिए रखा गया है वही इस तस्करी में शामिल हैं।