सिलीगुड़ी, 24 फरवरी (नि.सं.)। बांग्लादेश से काफी लोग दार्जिलिंग और डुआर्स घूमने के लिये आते हैं।कोलकाता से ढाका और खुलना के बीच सीधी ट्रेन परिसेवा होने के बावजूद बांग्लादेश से सिलीगुड़ी के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा न होने कारण लोगों को बस से यात्रा करनी पड़ती है। इसके अलावा उत्तर बंगाल के साथ बांग्लादेश के बीच ट्रेन संचार के लिए लंबे समय से मांग चल रही थी। आखिरकार उस मांग को पूरा किया जा रहा है।
26 मार्च से सिलीगुड़ी और बांग्लादेश के बीच ट्रेन सेवा शुरू हो रही है।बताया गया है कि यह नई यात्रीवाही ट्रेन 26 मार्च को एनजेपी से ढाका तक चलेगी।दोनों देशों के रेलवे अधिकारियोें ने कहा है कि नई ट्रेन का नाम जल्द ही रखा जाएगा और टिकट की कीमतें भी तय की जाएंगी।दोनों देशों के रेल मंत्रियों को उम्मीद है कि ट्रेन दोनों देशों के बीच पर्यटन व्यवसाय को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
आज एनजेपी में बांग्लादेश के डीआरएम मोहम्मद साहिदुल इस्लाम, एनएफ रेलवे के कटिहार डिवीजन के डीआरएम रवींद्र कुमार बर्मा और सियालदह डिवीजन के डीआरएम शैलेंद्र पी सिंह ने एक बैठक की।बैठक के बाद अधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह ट्रेन 10 डिब्बों के साथ 9 घंटे नॉन-स्टॉप पटरियों पर दौड़ेगी।उक्त नई ट्रेन सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को चलेगी। इस ट्रेन सेवा के शुरू होने से दोनों देशों को आर्थिक रूप से लाभ होगा।