सिलीगुड़ी, 9 फरवरी (नि.सं.)। इस बार कांग्रेस नेता शंकर मालाकार की बेटी रुचिरा मालाकार 26 नंबर वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरी है। रुचिरा मालाकार ने अपने पिता को साथ लेकर एक के बाद एक चुनाव प्रचार कर रही है।
पिता शंकर मालाकार और बेटी रुचिरा मालाकार जोरो-शोरों अंतिम चरण के लिए प्रचार कर रहे हैं है। बुधवार को रंगारंग रैली के माध्सम से अपने पिता को साथ लेकर रुचिरा मालाकार प्रचार करने निकली। यह रैली के जरिये उन्होंने वार्ड के विभिन्न मार्ग की परिक्रमा कर वार्डवासियों से उनके समर्थन में मतदान करने की अपील की। इस दौरान पूर्व मेयर गंगोत्री दत्त, अखिल भारतीय कांग्रेस सचिव बीपी सिंह समेत कई अन्य नेता मौजूद थे।
इस संबंध में कांग्रेस नेता शंकर मालाकार ने कहा कि इस बार सीपीएम-कांग्रेस संयुक्त रूप से सत्ता में आएगी और बोर्ड बनाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह 26 नंबर वार्ड के कांग्रेस उम्मीदवार रुचिरा मालाकार की जीत को लेकर शत-प्रतिशत आशावादी हैं।