सिलीगुड़ी, 25 सितंबर (नि.सं.)। कृषि कानूनों को निरस्त करने, बिजली बिल निरस्त करने, सभी फसलों के लाभकारी मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग सहित पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में असामान्य वृद्धि के प्रतिवाद में 27 सितंबर को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान करते हुए आज सीटू और कृषक सभा ने नक्सलबाड़ी मेें एक पथसभा किया।
पथसभा के माध्यम से भारत बंद के समर्थन में आगे आने का संदेश दिया गया। कृषक सभा के सदस्य झरेन राय ने कहा कि दिल्ली में किसानों के हित में हमारा आंदोलन जारी रहेगा। दस महीने तक विरोध करने के बाद भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
27 सिंतबर को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान करते हुए आज उक्त पथसभा का आयोजन किया गया है। वहीं, सीटू नेता गौतम घोष ने कहा कि वामपंथी केंद्र और राज्य सरकारों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ रहे हैं।