सिलीगुड़ी,14 मई (नि.सं.)। लंबे समय से सिलीगुड़ी नगर निगम के 28 नंबर वार्ड के मातंगिनी कॉलोनी के हजारों लोग पानी की समस्या से जूझ रहे थे। इस बार सिलीगुड़ी नगर निगम ने इस समस्या का समाधान कर दिया। 56 लाख 16 हजार 484 रूपए की लागत से पंपिंग स्टेशन स्थापित किया गया है।
बताया गया है कि पंपिंग स्टेशन सिलीगुड़ी के 27 नंबर वार्ड अंतर्गत बाबूपाड़ा में बनाया गया है। यह पंपिंग स्टेशन मुख्य रूप से 28 नंबर वार्ड के मातंगिनी कॉलोनी के लोगों की स्वच्छ पेयजल की जरूरतों को पूरा करेगा।
आज सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव और मेयर परिषद दुलाल दत्त समेत अन्य ने पंपिंग स्टेशन का जायजा लिया। मेयर गौतम देव को सामने देख इलाके के निवासियों ने पंपिंग स्टेशन की कई समस्याओं के बारे में बताया। हालांकि, मेयर ने कहा कि सात दिनों के अंदर समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।