सिलीगुड़ी,10 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में आयोजित 28 वां स्टेट कैरम चैंपियनशिप प्रतियोगिता के ओपन कैटेगरी में सिलीगुड़ी की बेटी पापिया विश्वास ने जीती हासिल कर शहर का एक नाम रोशन किया है।
उल्लेखनीय है कि 28 वां स्टेट कैरम चैंपियनशिप प्रतियोगिता 6 नवंबर से सिलीगुड़ी के 46 नंबर वार्ड स्थित जातीय शक्ति संघ व पाठागार क्लब में आयोजित किया गया था। 5 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता का आज अंतिम दिन था। इस प्रतियोगिता में 12 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक के प्रतियोगियों के साथ ही 50 वर्ष के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। जिसमें कुल 137 प्रतियोगी शामिल हुए। इसमें 7 जिला के अलावा केंद्र सरकार के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और लाइफ इंश्योरेंस संस्था के सदस्यों ने भी भाग लिया। 28 वां स्टेट कैरम चैंपियनशिप में सिलीगुड़ी की पापिया विश्वास ने महिला वर्ग में अपना लोहा मनवाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है।
वहीं, ओपन कैटेगरी में पुरुष वर्ग में केंद्र सरकार के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के प्रदीप कुमार आग्रही ने पहला स्थान प्राप्त किया। आज जातिय शक्ति संघ व पाठागार में 28 वां स्टेट कैरम चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विजय प्रतियोगियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।