सिलीगुड़ी, 29 नवंबर(नि.सं.)। करीब 29 दिनों के आंदोलन के बाद आखिरकार मांग पूरी हुई। जिसके बाद बीएसएनएल के अस्थायी कर्मचारी फिर से अपने काम पर लौट आए है। ज्ञात हो कि बीएसएनएल के अस्थायी कर्मचारी बकाया वेतन की मांग सहित कई मांगों को लेकर हड़ताल में शामिल हुए थे।
सिलीगुड़ी के बीएसएनएल कार्यालय सहित जनरल मैनेजर के कार्यालय के गेट बंद कर लगातार हड़ताल के चलते कार्य ठप हो गया था। जिसका असर नगर निगम के टॉक टू मेयर कार्यक्रम समेत कई जगहों पर पड़ा।
लगातार 29 दिनों तक आंदोलन करने के बाद आज अस्थायी कर्मचारियों की सभी मांगों को मान लिया गया, जिसके बाद आंदोलनकारियों ने बीएसएनएल कार्यालय का गेट खोल दिया। आंदोलनकारी अशोक दास ने कहा कि उन्होंने हमारी सभी मांगें मान ली हैं। हमने आज से हड़ताल वापस ले ली है।