राजगंज, 29 अगस्त (नि.सं.)। 29 दिन की एक बच्ची एक जटिल बीमारी से पीड़ित हो गयी है। दिहाड़ी मजदूर परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उसका इलाज करा पाने में असमर्थ हैं। इसके मद्देनजर परिवार ने आर्थिक मदद के लिए गुहार लगाई है, ताकि बच्ची का इलाज हो सके।
राजगंज ब्लाॅक के शिकारपुर ग्राम पंचायत के साहेबबाड़ी गांव के निवासी नृपेन दास दिहाड़ी मजदूर है। वह जैसे-तैसे अपना संसार चला चलाते है।1 अगस्त को नृपेन दास की बच्ची का जन्म हुआ। बच्ची की रीढ़ अंग्रेजी के U की आकार की हो गयी हैै।
वहीं, उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इस बीमारी के लिए चिकित्सा व्यवस्था नहीं है। डॉक्टरों ने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बच्ची की इलाज करवाने की सलाह दी है। उस इलाज के लिए 2 लाख रुपये की आवश्यकता है।
लेकिन मजदूर परिवार के लिए इतना रूपये जुगार कर पाना असंभव है। इसलिए असहाय परिवार ने अपनी मासूम बच्ची को बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।