सिलीगुड़ी, 18 सितंबर (नि.सं.)। कोरोना के कारण लगभग 6 महीने बाद राज्य वन विभाग के तहत आने वाले सभी चिड़ियाघरों को फिर से खोला जा रहा है।वहीं, सभी सरकारी निर्देशों के तहत सिलीगुड़ी में 2 अक्टूबर से बंगाल सफारी पार्क खोला जाएगा। हालांकि हाथी सफारी बंद रहेगी।
बंगाल सफारी पार्क में जाने के लिये टिकट ऑनलाइन खरीदना होगा। सके साथ ही पार्क के प्रवेश द्वार पर थर्मल चेकिंग की व्यवस्था होगी और शरीर का तापमान अधिक होने पर लोगों को वापस भेज दिया जायेगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्क में सभी वाहनों को सैनिटाइज करने के बाद ही यात्रियों को वाहनों में चढ़ाया जायेगा। पार्क के अंदर मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
साथ ही लोगों को सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखना होगा। सफारी पार्क में प्रवेश करने वाले केवल 30 प्रतिशत लोगों को एक साथ पार्क के भोजन रेस्तरां में प्रवेश करने की अनुमति है। वहीँ, भोजन को ठीक से पैकेट कर लोगों को दिया जायेगा। इसके अलावा सभी की सुरक्षा को देखते हुए अगर सफारी पार्क के किसी भी कर्मचारी को बुखार और सर्दी के कोई लक्षण हैं तो उन्हें काम पर आने से मना कर दिया गया है।