सिलीगुड़ी, 4 दिसंबर (नि.सं.)। डकैती की घटना को अंजाम देने से पहले प्रधाननगर थाना की पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि सिलीगुड़ी के एक नंबर वार्ड अंतर्गत बीआरआई कॉलोनी के गेट बाजार इलाके में बीती देर रात बदमाशों का एक गिरोह किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे। इधर, इसकी भनक लगते ही प्रधाननगर थाना की पुलिस ने अभियान चलाते हुए डकैती के मंसूबे पर पानी फेर दिया।
हालांकि, पुलिस को आता देख कुछ बदमाश भागने में सफल हो गए। लेकिन इस दौरान 3 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से धारदार हथियार भी बरामद किए है। बताया गया है कि यह सभी आरोपी सिलीगुड़ी के रहने वाले है। आज तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश करने के साथ ही पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है।फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रहे है।