बागडोगरा, 15 जनवरी (नि.सं.)। बागडोगरा थाना क्षेत्र से चोरी व विभिन्न समय पर गुम हुए कुल 30 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए।
जानकारी के अनुसार, पिछले एक वर्ष के दौरान बागडोगरा थाना इलाके में मोबाइल चोरी और गुमशुदगी की कई शिकायतें दर्ज कराई गई थी। इन मामलों की जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर सभी फोन बरामद किए। गुरुवार को बागडोगरा थाना के ओसी पप्पू सिंह ने एक साथ 30 लोगों के हाथों में उनके मोबाइल फोन सौंपे। अपने मोबाइल वापस पाकर सभी लोग काफी खुश नजर आए। कई लोगों ने बताया कि उन्होंने मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी।
