सिलीगुड़ी, 22 अक्टूबर (नि.सं.)। स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। एसओजी की टीम ने 300 ग्राम ब्राउन शुगर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सौरव राय, राजू मोहम्मद, कौस्तव तलापात्रा और अली के रूप में हुई है।
एसओजी से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत झंकार मोड़ स्थित मॉडर्न बॉयज क्लब के समीप गुरुवार को एक अभियान चलाया गया। इसके बाद जैसे ही ब्राउन शुगर बेचने के लिए बदमाश इकट्ठा हुए तभी चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
तलाशी के दौरान चारों बदमाशों के पास से 300 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित मूल्य लाख रुपये है। आरोपियों को शुक्रवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है।