300 श्रमिकों को लेकर सिलीगुड़ी से रवाना हुई एनबीएसटीसी की 10 बसें

सिलीगुड़ी, 9 मई (नि.सं.)। राज्य सरकार के पहल पर श्रमिकों और अन्य लोगों को 10 बसों के माध्यम से आज दक्षिण 24 परगना के लिए भेजा गया है। यह सभी श्रमिक लॉकडाउन के दौरान से ही सिलीगुड़ी में फंस हुए थे। श्रमिकों की मांग के बाद राज्य सरकार ने सभी को घर पहुंचाने के लिए व्यवस्था शुरू कर दी थी। जिसके तहत श्रमिकों को उनके जिलों तक पहुंचाने के लिए सिलीगुड़ी के महकमा शासक को निर्देश दिया गया था।


इसी निर्देश के बाद महकमाशासक ने सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड से 10 एनबीएसटीसी बसों के माध्यम से करीब 300 श्रमिक और अन्य लोगों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई। मिली जानकारी के अनुसार आज शाम एनबीएसटीसी की 10 बसें श्रमिकों और अन्य लोगों को लेकर दक्षिण 24 परगना के लिए रवाना हो गयी है। वहीं, राज्य सरकार के इस पहल से श्रमिक एवं अन्य लोग काफी खुश थे। सभी ने इसके लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है। इस दौरान दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार ने समाजसेवी राजू सरीन के सहायता से सभी श्रमिकों को भोजन उलपब्ध कराया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişdeneme bonusugrandpashabet girişbahsegel girişcasibomcasibom