फूलबाड़ी,4 जनवरी(नि.सं.)। 31 दिसंबर की रात रहस्यमय तरीके से लापता हुए आकाश दास का शव बरामद किया गया। उसका शव शनिवार को फूलबाड़ी के 2 नंबर ग्राम पंचायत के जयनगर कॉलोनी संलग्न जोड़ापानी नदी से बरामद किया गया। वह फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के लक्ष्मीजोत इलाके का निवासी था।
गौरतलब है कि 31 दिसंबर को आकाश के एक दोस्त की पास के ढाकाइया बस्ती के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उस रात उस दोस्त ने आकाश और उसके बाकी दोस्तों को ढाकाइया बस्ती में बुलाया। वहां जाने के बाद उनके साथ विवाद हुआ था। कथित तौर पर बाकी दोस्त आकाश को छोड़कर मौके से भाग गए थे। इसके बाद से आकाश का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। परिवार की ओर से न्यू जलपाईगुड़ी थाने में पूरी घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी थी। पुलिस आकाश के दोस्तों से पूछताछ कर रही थी।
आकाश के दोस्तों से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पता चला था कि आकाश के पैर में चोट लगने के कारण आकाश को उन लोगों ने उसे फूलबाड़ी के जोरापानी नदी के पास छोड़ दिया था। एनजेपी थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल और आपदा मोचन टीम ने उस स्थान पर युवक की तलाश की। तीन दिन बाद स्थानीय लोगों ने शव को उसी नदी में देखा।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने पहुंचकर आकाश के शव की पहचान की। घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।