फूलबाड़ी, 2 जनवरी(नि.सं.)। 31 दिसंबर की रात अपने दोस्तों के साथ निकला एक युवक रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। उसे लापता होने का रहस्य गहराता जा रहा है। लापता युवक का नाम आकाश दास (18)है। वह सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के लक्ष्मीजोत इलाके का निवासी है। आरोप है कि युवक दूसरे मोहल्ले के कुछ दोस्तों से विवाद के चलते मंगलवार रात से लापता है। न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस और आपदा मोचन टीम गुरुवार को फूलबाड़ी के जोड़ापानी नदी में युवक की तलाश कर रही है।
लापता युवक के परिवार के अनुसार 31 दिसंबर को आकाश के एक दोस्त की पास के ढाकाइया बस्ती के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उस रात उस दोस्त ने आकाश और उसके बाकी दोस्तों को ढाकाइया बस्ती में बुलाया। वहां जाने के बाद उनके साथ विवाद हुआ।
कथित तौर पर बाकी दोस्त आकाश को छोड़कर मौके से भाग गए। इसके बाद से आकाश का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। परिवार की ओर से न्यू जलपाईगुड़ी थाने में पूरी घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी है। पुलिस आकाश के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। हालांकि, अभी तक आकाश का कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि, पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि पैर में चोट लगने के कारण आकाश को उन लोगों ने फूलबाड़ी के जोरापानी नदी के पास छोड़ दिया था। आकाश के पिता पेशे से टोटो चालक हैं। आकाश की मां भी नौकरी करती हैं। घर के बेटा के न मिलने से परिजन टूट गये हैं।
आकाश की मां अनिता दास का आरोप है कि आकाश को उसके दोस्त जबरन ले गये थे। ढाकाइया बस्ती के कुछ लोगों से उनकी झड़प हो गई। वहीं आकाश का पैर टूट गया। आकाश को उसके दोस्त छोड़कर वहां से भाग गए। आकाश के गायब होने के लिए उसकी मां ने उसके दोस्तों को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।