सिलीगुड़ी, 23 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 31 नंबर वार्ड में पेयजल टंकी में छत न होने के कारण इलाके के लोग दहशत में दिन गुजार रहे है। जल्द से जल्द इस टंकी की मरम्मत की मांग में इस बार भाजपा सांसद जयंत राय ने आवाज बुलंद की है।
उल्लेखनीय है कि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए 31 नंबर वार्ड में एक बड़ा कंक्रीट पेयजल टंकी है। फूलबाड़ी से शुद्ध पेयजल इस टंकी में जमा होता है। इसके बाद वहां से 31 और 32 नंबर वार्ड सहित विभिन्न वार्डों में पानी की आपूर्ति की जाती है।हालांकि, पुराने टंकी की छत अचानक टूट गयी। तब से उक्त पानी की टंकी बिना छत का पड़ा हुआ है। इसके बारे मेें पता चलते ही लोगों के मन में दहशत पैदा हो गया है।
जल्द से जल्द इस टंकी की मरम्मत की मांग में 31 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन भी किया था।इस संबंध में वार्ड की को-ऑर्डिनेटर दीपा विश्वास ने कहा था कि जल्द ही टंकी की मरम्मत की जाएगी।इसके बाद जल विभाग ने टंकि से पानी की आपूर्ति बंद कर दी। वहीं,नगर निगम द्वारा पेयजल ट्रक के माध्यम से आम लोगों की पानी की आपूर्ति की जा रही है।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही आज सुबह भाजपा सांसद जयंत राय इलाके में पहुंचे। उन्होंने राज्य के जल विभाग के खिलाफ घटना पर नाराजगी जताई।उन्होंने जल विभाग के अधिकारी को फोन कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए है।