सिलीगुड़ी,7 फरवरी (नि.सं.)। 31 नंबर वार्ड तृणमूल युवा कांग्रेस के तत्वावधान मेें आज शक्तिनगर उज्जवल संघ मैदान में युवा और वृद्धों को लेकर मिलन मेला का आयोजन किया गया है। बताया गया है कि इस मेले में आयोजकों द्वारा शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के भोजन की व्यवस्था की गयी है।
साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। इस मिलन मेला में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने युवा और वृद्धों के साथ बीतचीत की।
आयोजकों की ओर से कौशिक दत्त ने कहा कि कोरोना अवधि के दौरान लगभग सभी लोग घर पर एक प्रकार के बंद थे। इसी को ध्यान में रखते हुए इलाके के युवा व वृद्धों को लेकर मिलन मेला का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज के मिलन मेला के माध्यम से बंगाल की एकता को बनाए रखने का संदेश भी दिया गया।