सिलीगुड़ी, 23 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर गिनम के 32 नंबर वार्ड अंतर्गत ज्योतिर्मय कॉलोनी में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बताया गया है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 32 नंबर वार्ड अंतर्गत ज्योतिर्मय कॉलोनी के नीचपाड़ा निवासी लंबे समय से इलाके में एक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग कर रहे थे। चुनाव से पहले मतदाताओं से वादा किया गया था कि इलाके में स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा।
इसके मद्देनजर 28 लाख रुपये की लागत से पार्षद तापस चटर्जी के तत्वावधान में स्वास्थ्य केंद्र का काम शुरू हुआ है। आज 4 नंबर बोरो चेयरमैन जयंत साहा ने उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया। इस संबंध में पार्षद तापस चटर्जी ने कहा कि यह उप स्वास्थ्य केंद्र लोगों को अच्छा इलाज मुहैया कराने के लिए बनाया जा रहा है। दो मंजिला इमारत अगले 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। कुशल चिकित्सकों से लोगों का इलाज किया जाएगा।
