सिलीगुड़ी,16 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 35 नंबर वार्ड अंतर्गत एनजेपी इलाके में भाजपा व अन्य दलों को छोड़ कर आज 200 से अधिक सदस्य तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए है। जिला सभानेत्री पापिया घोष और पूर्व पर्यटन मंत्री गौतम देव ने पार्टी का झंडा थमाकर पार्टी में नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत किया।
इस मौके पर 35 नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार शंपा नंदी के अलावा अन्य नेता भी मौजूद थे। सभानेत्री पापिया घोष ने कहा कि सिलीगुड़ी में भाजपा या सीपीएम जैसी कोई चीज नहीं है। 47वार्डों में तृणमूल जीतेगी।